बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड पंडुकी के समीप एक होटल के पास खड़े ट्रक (जेएच 10 एसी 4845) शनिवार की देर चोरों ने चोरी कर ली. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए निरसा से ट्रक जब्त कर लिया है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इसे लेकर रविवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएसपी शंकर कामती ने कहा : जीटी रोड पंडुकी के होटल में खड़े ट्रक को लेकर चोर भाग रहे थे. ट्रक मालिक फूसबंगला-भागा निवासी ट्रक मालिक मुन्ना कुमार ने बरवाअड्डा पुलिस को ट्रक चोरी की सूचना दी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में पुअनि रांबिंसन मुण्डरी, सुनील कुमार पांडेय, अनि संतोष कुमार गोप, महेंद्र प्रसाद यादव व पुलिस बल के जवान शामिल थे. छापेमारी के क्रम में जानकारी मिली कि निरसा की ओर ट्रक जा रहा है. निरसा पुलिस को भी एलर्ट किया गया. पुलिस ने निरसा खुदिया पुल के पास चेंकिग लगायी. पुलिस ने ट्रक को आते देखा रोका और ट्रक को जब्त कर लिया और ट्रक चालक मिन्हाज अंसारी (25 वर्ष) बागसुमा-गोविंदपुर व खलासी आजाद अंसारी (40 वर्ष) परासी-गोविंदपुर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि उक्त ट्रक को कटवाने के लिए पानागढ़-पश्चिम ले जा रहे थे. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है. इस गिरोह अन्य चोर भी शामिल हैं. सभी को चिह्नित किया जा रहा है.
दो जीपीएस लगे थे ट्रक में :
ट्रक में दो जीपीएस लगा हुआ था. अपराधियों ने एक जीपीएस निकालकर फेंक दिया था. एक ट्रक में लगा ही रह गया. इससे पुलिस को ट्रक पकड़ने में आसानी हुई.25 हजार में हुआ था सौदा, गुलाम अंसारी है गिरोह का मास्टर माइंड :
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार ट्रक चालक मिन्हाज अंसारी ने पुलिस को बताया कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मरिचो निवासी गुलाब अंसारी ट्रक चोर गिरोह का मास्टर माइंड है. गुलाब अंसारी ने मेरे पास आया और कहा कि जीटी रोड पंडुकी से एक ट्रक लेकर बंगाल बॉर्डर तक ले जाना है. इसके लिए 25 हजार रुपये दूंगा. फिर ट्रक की चाबी दी. बंगाल पहुंचते ही पकड़ा गये. 25 हजार रुपये में 20 हजार मैं रखता बाकी पांच हजार खलासी आजाद को देते.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है