Dhanbad News: बाघमारा थाना क्षेत्र के केशरगढ़ जमुनिया शिव मंदिर स्थित चमगादड़ अवैध खदान में मंगलवार की देर रात चाल धंसने से एक दर्जन लोगों के दबने रहने की चर्चा है. यह भी चर्चा है कि दबे हुए लोगों को चोरी छिपे निकाला जा रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि जो लोग दबे हैं, उनकी मौत हो गयी और सभी राजगंज इलाके रहने वाले थे. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. लोग आकर वैध माइंस ढूंढ़ते रहे. लेकिन कहीं कोई घटना की साक्ष्य नहीं मिला. बताया जा रहा है कि केशरगढ़ से लेकर जमुनिया नदी तट पर सैकड़ों छोटी- बड़ी अवैध खदानें चल रही हैं. लेकिन, किस खदान में घटना घटी है, इसकी पुष्टि किसी नहीं हो पायी है. हालांकि अवैध खदानों में सन्नाटा पसरा हुआ है. अगल- बगल के लोगों का कहना है कि घटना को लेकर चर्चा है. थाना में भी किसी ने शिकायत दर्ज नही करायी है. बीसीसीएल प्रबंधन एवं सीआइएसएफ ने घटना को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की. इस संबंध में बाघमारा थाना प्रभारी अजीज कुमार ने कहा कि केशरगढ़ में कहीं कोई चाल नहीं धंसी है. लोगों के दबने की घटना महज अफवाह है. छानबीन के दौरान कहीं साक्ष्य नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है