26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: धनबाद स्टेशन से 12.1 किलोग्राम गांजा के साथ दो गिरफ्तार

Dhanbad News: गिरफ्तार दोनों युवक बिहार के रोहतास के रहने वाले

Dhanbad News: आरपीएफ व जीआरपी के संयुक्त टीम ने धनबाद स्टेशन से 12.1 किलोग्राम गांजा के साथ दो युवकाें को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मंटू कुमार व टुनटुन कुमार करगहर, रोहतास (बिहार) के रहने वाले हैं. उनलोगों के पास सात पैकेट में 12.1 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब एक लाख 81 हजार 500 रुपये है. गांजा को सासाराम ले जाना था. यह जानकारी आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त एसके मिश्रा और रेल डीएसपी जय गोविंद प्रसाद गुप्ता ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. मौके पर आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर अजय प्रकाश व जीआरपी के इंस्पेक्टर पंकज कुमार दास मौजूद थे. उन्होंने बताया कि चार लोगों में से दो को धनबाद में तथा, एक को कोडरमा में पांच किलोग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया है. एक फरार है. उसकी तलाश चल रही है. वरीय कमांडेंट अनुराग मीणा के निर्देश पर आरपीएफ, सीआइबी व जीआरपी की संयुक्त टीम ने धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो-तीन के हावड़ा छोर के पास दोनों को गिरफ्तार किया.

कोडरमा में पांच किलो गांव के साथ एक पकड़ाया

पकड़ाये मंटू व टुनटुन ने बताया कि नसरीगंज रोहतास (बिहार) निवासी देवराज चौहान, करगहर रोहतास (बिहार) निवासी संजीत कुमार भी साथ में धनबाद स्टेशन आये थे. देवराज चौहान एवं संजीत कुमार अपने साथ दो बैग में गांजा लेकर गाड़ी संख्या 12323 बाड़मेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस पकड़कर सासाराम निकल गये. दूसरी ट्रेन से वेलोग भी जाने वाले थे. सासाराम पहुंच कर देवराज चौहान को गांजा सौंप देना था. इसके बदले में तय राशि मिल जाती. इस सूचना के बाद जीआरपी कोडरमा को मामले की जानकारी दी गयी. कोडरमा में देवराज को पकड़ा गया है उसके पास से पांच किलोग्राम गांजा मिला है, जबकि संजीत कुमार की तलाश की जा रही है.

ये थे टीम में :

आरपीएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, एसआइ पालिक मिंज, एसआइ शाहिना इस्लाम, सीटी प्रमोद कुमार, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार, सीआइबी एचसी तनवीर खान, फूलचंद महतो, जीआरपी एएसआइ नंदलाल राम, राम नंदन सिंह, एचसी राम, लखन प्रसाद आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel