धनबाद.
बीबीएमकेयू में बिनोद बिहारी महतो के जीवन, विचारों और कार्यों पर केंद्रित शोध को बढ़ावा देने के लिए दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जायेगी. यह घोषणा कुलपति प्रो. राम कुमार सिंह ने सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में प्रेस कांफ्रेस कर की. उन्होंने बताया कि पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सभी वर्गों के छात्रों और शोधार्थियों के लिए खुलेगा, जिसके समन्वयक की जिम्मेदारी पॉलिटिकल साइंस विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमुल्य सूमन बेक को सौंपी गई है. दूसरा सेंटर विशेष रूप से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों एवं शोधार्थियों के लिए होगा. इसका समन्वय हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मुकुंद रविदास करेंगे. दोनों केंद्रों के साथ विश्वविद्यालय में बिनोद बिहारी महतो चेयर की भी स्थापना होगी. यह प्रेस वार्ता बिनोद बाबू की प्रतिमा के अनावरण समारोह की पूर्व संध्या पर आयोजित की गई थी. इस दौरान कुलपति ने अपने 10 माह के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियां भी साझा कीं.सेरीकल्चर प्रोजेक्ट को मिला अनुदान
प्रो. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय को राज्य सरकार के बागवानी विभाग से सेरीकल्चर (रेशम उत्पादन) पर शोध के लिए 50 लाख रुपये का अनुदान मिला है. इस राशि से विश्वविद्यालय परिसर में रेशम उत्पादन केंद्र की स्थापना की जाएगी, जो छात्रों व शोधार्थियों के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण केंद्र के रूप में काम करेगा.शोध के प्रति बढ़ रही है रुचि
कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के शिक्षक अब सक्रिय रूप से शोध परियोजनाओं में रुचि ले रहे हैं. बीबीएमकेयू के पीजी विभाग के साथ एसएसएलएनटी महिला कॉलेज और गुरुनानक कॉलेज के शिक्षकों द्वारा अब तक 12 रिसर्च प्रोजेक्ट प्रस्तावित किये गये हैं. इसके अतिरिक्त, शिक्षकों को जीआइ (जियोग्राफिकल इंडिकेशन) पेटेंट के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि विश्वविद्यालय में शोध को लेकर धन की कमी नहीं आने दी जाएगी.प्रतिमा अनावरण और एप्रोच रोड बनीं बड़ी उपलब्धियां
प्रो. सिंह ने कहा कि जब उन्होंने कुलपति का कार्यभार संभाला था, तब अधिकांश लोग दो ही सवाल पूछते थे कि बिनोद बाबू की प्रतिमा का अनावरण कब होगा और विश्वविद्यालय तक की एप्रोच सड़क कब बनेगी. आज दोनों कार्य पूरे हो चुके हैं. एप्रोच सड़क बन गयी है और मंगलवार को प्रतिमा का अनावरण होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है