Dhanbad News: केंद्रीय विद्यालय मैथन में शुक्रवार से केवीएस रांची संभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय फुटबॉल अंडर 14 टूर्नामेंट शुरू हो गया. मुख्य अतिथि डीवीसी के परियोजना प्रमुख सुमन प्रसाद सिंह व प्राचार्य प्रवीण कुमार माथुर ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इसमें रांची संभाग के पांच विद्यालय केवी हिनू, पाली एक व दो, दीपटोली, लातेहार एवं केवी मैथन आदि के 80 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने बच्चों को खेल भावना बनाये रखने लिए उत्प्रेरित किया. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है