धनबाद क्लब के पूर्व सचिव संजीव बियोत्रा व पूर्व कोषाध्यक्ष यमेश त्रिवेद्वी काे क्लब की सदस्यता निलंबित कर दिया गया. इसके अलावा क्लब परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. माइक्रो ऑडिट के बाद धनबाद क्लब की कार्यकारिणी ने यह निर्णय लिया है. धनबाद क्लब की कार्यकारिणी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 31 दिसंबर, 2023 से एक जनवरी 2024 की रात को आयोजित नये साल की पूर्व संध्या समारोह से जुड़े वित्तीय और प्रशासनिक मामले सामने आये हैं. आपकी प्रतिक्रिया का अनुरोध किया गया, लेकिन कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं हुआ. नतीजतन, क्लब के पदेन अध्यक्ष धनबाद उपायुक्त के निर्देश के तहत गठित एक जांच समिति ने गहन जांच की. 23 अप्रैल, 2025 को प्रस्तुत समिति की निष्कर्ष रिपोर्ट में कई शासन और वित्तीय अनियमितताओं को उजागर किया गया. इसके अलावा, क्लब को हुए कुल नुकसान का पता लगाने के लिए एक माइक्रो ऑडिट की गयी. उसे 13 मई 2025 को कार्यकारी समिति के समक्ष भी रखा गया. इसमें क्लब को हुए भारी नुकसान का उल्लेख है. इसके मद्देनजर, कार्यकारी समिति ने आपको क्लब परिसर में प्रवेश करने से रोक लगायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है