Dhanbad News : राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर में शनिवार की रात लगभग नौ बजे हुए सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गयी, वहीं तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा जीटी रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास की सर्विस लेन में हुआ. युवकों की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. मृतकों में राजगंज के बरवाडीह निवासी चंचल कुमार महतो का पुत्र दीपक कुमार महतो (19) व वहीं के बिहारी महतो का पुत्र आकाश महतो (19) शामिल था. जलेश्वर महतो के पुत्र सुमित कुमार महतो (18) की स्थिति गंभीर है. उसे धनबाद के जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दीपक, आकाश और सुमित कैटरर के यहां कैटरिंग व डेकोरेशन का काम करते थे. ये लोग शनिवार की रात बरवाअड्डा के भेलाटांड़ में काम कर एक ही बाइक से अपने घर लौट रहे थे. गोल्डेन पंप के पास सर्विस लेन में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार धक्का मार दिया.
तीनों जमीन पर गिर पड़े. घटनास्थल पर ही दीपक की मौत हो गयी.
दीपक ने इसी वर्ष दी थी मैट्रिक की परीक्षा, सुमित है पॉलिटेक्निक का छात्र : घटना के बाद राजगंज पुलिस, सामाजिक कार्यकर्ता भोलानाथ महतो, व्यास राय सहित कई लोग मौके पर पहुंच गये. दोनों घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया. वहीं दीपक महतो का शव एसएनएमएमसीएच भेजा गया. जालान अस्पताल में इलाज के दौरान रात लगभग साढ़े 10 बजे आकाश की मौत हो गयी. घटना में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. मृतक दीपक के पिता चंचल दिहाड़ी मजदूर हैं. आकाश व सुमित के पिता चालक हैं. सड़क दुर्घटना के शिकार हुए तीनों युवकों की पारिवारिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. तीनों कैटरर-डेकोरेटर के यहां मजदूरी करते थे. शनिवार को भी भेलाटांड़ में डेकोरेशन का काम कर घर लौट रहे थे. दीपक ने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी. वहीं, घायल सुमित पॉलिटेक्निक का छात्र है. आकाश ने हाल ही में अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है