Dhanbad News: जोड़ापोखर पुलिस को चुनौती देते हुए शुक्रवार की रात एक बार अपराधी फिर कालीमेला स्थित सामुदायिक भवन के सामने लोहा काटने पहुंचे और आपस में भिड़ंत हो गयी. एक सप्ताह पहले जोड़ापोखर थानांतर्गत अपराधियों के एक गुट ने बड़े पैमाने पर लोहा काट कर अलग-अलग घटना को अंजाम दिया था. इसकी भनक दूसरे गुट को हुई तो शुक्रवार की रात अपराधी लोहा काटकर तस्करी करने पहुंचे. दोनों गुट अलग-अलग गैस सिलिंडर, गैस कटर, कटिंग मिस्त्री और लेबर लेकर पहुंचे. यहां पूर्व में एक गुट ने रोपवे का टावर गिराया था, ताकि धीरे-धीरे करोड़ों के लोहा की तस्करी की जा सके. दूसरी ओर शुक्रवार को दूसरा गुट लोहा काटने के लिए पहुंच गये. कटिंग शुरू होने के बाद आनन-फानन में दोनों गुट आपस में भिड़ गये. हो-हल्ला होने पर स्थानीय युवकों ने गिरोह को घेरने की योजना बनायी. इसी दौरान दोनों गुट भिड़ गये और हवाई फायरिंग कर दी. सोमवार को ग्रामीणों ने जोड़ापोखर पुलिस अंचल कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन करने का निर्णय किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है