Dhanbad News : तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बुधवार की रात जयरामपुर मोड़ स्थित एक घर में छापेमारी कर 200 बोतल विदेशी शराब और बीयर जब्त किया. छापेमारी से अवैध शराब के व्यापारियों में हड़कंप है. बताया जाता है कि जयरामपुर मोड़ स्थित एक घर में शराब छिपाकर रखने की गुप्त सूचना किसी ने तिसरा थाना प्रभारी को दी. उसके बाद थाना प्रभारी ने दल बल के साथ जयरामपुर मोड़ पहुंचे और उक्त घर में छापामारी की. तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कहा कि पुलिस सक्रिय है. क्षेत्र में अवैध धंधेबाजों को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है