Dhanbad News : टुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) में भर्ती दो शिशु गायब हैं. उनके साथ उनकी माताएं भी गायब हैं. दोनों बच्चों को सोमवार को भर्ती कराया गया था. दोनों बच्चे कुपोषित हैं. बच्चों के साथ उनकी माताओं के अचानक सेंटर से गायब होने से भर्ती कराने गयी सेविका और पोषण सखी में हड़कंप है. बच्चों में लक्ष्मी कुमारी (जन्म-02/03/2024, वजन 6.780 ग्राम) और नीतेश कुमार (जन्म-19/01/2024, वजन 7 किलोग्राम) है. दोनों मनियाडीह पंचायत के कोलहरिया के रहनेवाले हैं. बच्चों को उनकी मांओं के साथ सेविका शांति मुर्मू और पोषण सखी संजोती बेसरा ने यहां भर्ती कराया था. जानकारी के अनुसार, सोमवार रात लगभग 10 बजे एक महिला, जबकि मंगलवार सुबह छह बजे दूसरी महिला अपने-अपने बच्चों के साथ यहां से गायब हो गयीं. पर्यवेक्षिका दीपा सिन्हा ने बताया कि घटना से सेविका-पोषण सखी काफी चिंतित हैं, क्योंकि दोनों मंगलवार शाम तक घर नहीं पहुंची थीं. उन्होंने एमटीसी की व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े किये. विदित हो कि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था होमगार्ड के जिम्मे है. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की. कहा कि इसकी जांच करायेंगे कि आखिर किन परिस्थितियों में बच्चों को उनकी माताएं ले भागीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

