21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: सिविल कॉन्ट्रैक्टर के आवास से दो लाख की चोरी

Dhanbad News: जमुआटांड़ बस्ती का मामला, सीटू नेता जेके झा का भाई है भुक्तभोगी

Dhanbad News: बरोरा थाना क्षेत्र के जमुआटांड़ स्थित शास्त्री नगर निवासी सिविल कॉन्ट्रैक्टर सुरेन्द्र झा के बंद आवास का ताला तोड़कर चोरों ने शुक्रवार की रात 95 हजार नगदी समेत दो लाख की संपत्ति चुरा ली. घटना के समय सुरेंद्र झा अपनी बीमार पत्नी किरण झा का इलाज कराने कतरास के एक निजी अस्पताल गये हुए थे. मौका पाते ही कॉन्ट्रैक्टर का घर चोरों ने साफ कर दिया. भुक्तभोगी सुरेन्द्र झा मजदूर नेता जेके झा का अनुज है. जानकारी मिलते ही बरोरा थानेदार साधन कुमार घटनास्थल पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस घर में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. उसमें चेहरा ढंका हुआ तीन लोग घर के अंदर दिख रहे हैं.

चहारदीवारी फांद कर अंदर घुसे चोर

बताया जा रहा है कि चोर घर की ऊंची चहारदीवारी फांदकर अंदर प्रवेश कर गये. बाहर बडा गेट लगा ही रह गया. घर के अंदर मेन गेट की कुंडी तोड़कर बारी-बारी से आधा दर्जन कमरों को खंगाला, जिसमें 95 हजार नगदी समेत एक लाख का सोना चांदी का गहना लेकर फरार हो गये. पहले तल्ले में रह रहे किरायेदार बीसीसीएलकर्मी विक्की गुप्ता के कमरे का ताला तोड़ कर चोरों ने खंगाला और सामान को तितर-बितर कर दिया. कोलकर्मी गुप्ता अपने परिवार के साथ बट सावित्री पूजा में पैतृक गांव गया गया हुआ है. उसके घर में हुई चोरी का आंकड़ा नहीं मिल पाया. चोरों ने कमरे के अंदर प्रवेश करने से पहले वाईफाई को डिस्कनेक्ट कर दिया. अंदर बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को नये गमछा से ढंक दिया. शनिवार सुबह होने पर पर परिजन और पुलिस पहुंची. थानेदार ने बताया कि शिकायत नहीं मिली है. सूचना पर पुलिस जांच में जुटी है. अपराधी जल्द ही पकडे जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel