Dhanbad News: आदिवासी समाज के लोगों ने डुगडुगी बजाते हुए जमीन पर पेड़ों की कटाई का काम रोकाहंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझाती पुलिस. Dhanbad News: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कसियाटांड़ में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. नावाडीह से पहुंचे आदिवासी समाज के लोगों ने डुगडुगी बजाते हुए काम बंद करा दिया. इस दौरान लोग हंगामा करने लगे. सूचना मिलने पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और आदिवासी समाज के लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. क्या है मामला : कसियाटांड़ में एक जमीन पर दर्जनों पेड़ लगे हैं. उक्त जमीन को गोखुल महतो, महावीर महतो व अन्य अपनी निजी रैयती बता रहे हैं. पेड़ों की कटाई कर जमीन की साफ-सफाई की जा रही थी. इसकी सूचना मिलते ही नावाडीह से आदिवासी समाज के लोग डुगडुगी बजाते हुए पहुंचे और पेड़ों की कटाई का विरोध करने लगे. उनलोगों ने कहा कि वह जमीन आदिवासियों की श्मशान घाट की है. इस पर काम नहीं होने देंगे. इस संबंध में छोटेलाल मांझी डीसी को आवेदन देकर जमीन पर कब्जा करनेवालों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं गोखुल महतो व महावीर महतो के परिजनों ने बताया कि उक्त जमीन हमलोगों की रैयती है. जमीन के कागजात हैं. सीओ ने हमलोगों के पक्ष में रिपोर्ट दी है. सरकारी प्रक्रिया का पालन करते हुए वन प्रमंडल पदाधिकारी से लिखित आदेश मिलने तथा अंचल कार्यालय से जमीन का सत्यापन के बाद पेड़ों की कटाई करायी जा रही है. वन विभाग के अधिकारियों की देखरेख में सबकुछ हो रहा है. अपना घर बनाने के लिए जमीन की सफाई करा रहे हैं, जिसे आदिवासी समाज के कुछ लोगों ने रोक दिया है. कुछ दलाल बेवजह आदिवासी समाज के लोगों को उकसाने का काम कर रहे हैं और गांव का माहौल खराब कर रहे हैं. पुलिस को वन विभाग द्वारा मिले आदेश की कापी व सीओ की जांच रिपोर्ट सौंप दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है