Dhanbad News: मदनाडीह स्थित एसबीआइ एटीएम में सोमवार को साइबर अपराधियों ने एटीएम में लोहे की पट्टी और काला टेप चिपका कर एक बीसीसीएलकर्मी और एक आउटसोर्सिंग कर्मी से पांच-पांच हजार रुपये निकाल लिये. एक व्यक्ति के करीब बीस हजार रुपये लिंक फेल हो जाने के कारण पैसा बच गया. लगातार घटना से आजिज होकर बैंक प्रबंधक ने फिलहाल उक्त एटीएम में ताला लगा दिया. बताया जाता है कि कनकनी चार नंबर के देवानंद चौहान ने एटीएम से पांच हजार रुपये की निकासी करने के सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली. एटीएम से पैसा नहीं निकला, लेकिन मोबाइल में बैंक खाते से पांच हजार रुपये की निकासी का मैसेज आ गया. उसे लगा कि वह ठगी का शिकार हो गया है. इसी तरह की घटना संजय पासवान नामक बीसीसीएलकर्मी के साथ भी घटी. उसने भी पांच हजार की निकासी की प्रक्रियाएं पूरी की, लेकिन पैसा निकलने से पहले मैसेज आ गया. दोनों भुक्तभोगियों ने इस संबंध में लोयाबाद थाना बैंक प्रबंधक से शिकायत की. इस संबंध में एसबीआइ लोयाबाद शाखा प्रबंधक प्रकाश कुमार का कहना अभियंता को खबर दी गयी है. इस एटीएम में गार्ड नहीं रहता है. इसे बंद कर देना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है