Dhanbad news: कुमारधुबी स्टेशन पर धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस के अंतिम बोगी (माल वाहक बोगी) में सामान चढ़ाने-उतारने को लेकर गुरुवार शाम में यात्री आपस मे भिड़ गए. वहां मौजूद आरपीएफ अधिकारी ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया और माल वाहक बोगी को पूरी तरह से खाली कराया. जानकारी के अनुसार कुमारधुबी का राहुल नामक युवक एक बड़ा सामान लेकर धनबाद से कुमारधुबी आ रहा था. रास्ते में आसनसोल जा रहे कुछ फेरी वाला ने राहुल नामक युवक के साथ दुर्व्यवहार किया. इसका बदला कुमारधुबी में लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है