Dhanbad News :निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया मोड़ एनएच-19 पर रविवार की देर रात निरसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने छापेमारी अभियान चला अवैध मवेशी लोड दो पिकअप जब्त किया. पुलिस के छापेमारी को देख पिकअप चालक एवं उसमें सवार लोग अंधेरे का लाभ उठाकर भाग खड़ा हुए. छापेमारी के बाद पुलिस ने दोनों पिकअप को निरसा थाना में जमा करते हुए 11 गोवंश को सुरक्षित कतरास गोशाला भिजवाया. इस संबंध में पशु तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करने की प्रक्रिया चलायी जा रही है. निरसा थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने कहा 11 मवेशी लोड दो पिकअप को पकड़ा गया था. हालांकि चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है