Dhanbad News: एफसीआइएल विद्युत कार्यालय के समक्ष वाहन खड़ा करने के विवाद में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह समेत उनके सात समर्थकों पर सोमवार को मामला दर्ज किया. मंगलवार को पुलिस ने लक्की के दो समर्थकों विमल सिंह व सौरभ मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में मारपीट में घायल डेकोरेटर दिलीप महतो का इलाज असर्फी अस्पताल में चल रहा है, जबकि दूसरे पक्ष के कन्हैया कुमार का सीएमसी हॉस्पिटल धनबाद में इलाज चल रहा है. उसकी चेस्ट की हड्डी टूटी हुई बतायी जा रही है. दिलीप महतो की पत्नी जया देवी ने सिंदरी पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है. अपने आवास पर मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में जया देवी ने बताया कि दिलीप अभी भी बेहोश है. सिंदरी पुलिस मुख्य आरोपी लक्की सिंह को बचा रही है. पुलिस उसे गिरफ्तार करे और हमारे परिवार को सुरक्षा प्रदान करे.
पीड़ित परिवार से मिले माले नेता
दूसरी ओर, भाकपा माले की चिंतन समिति ने जया देवी से मुलाकात कर दिलीप महतो की स्थिति की जानकारी ली और कहा कि हुक्म नहीं मानने पर डेकोरेटर को लाठी-डंडे से पिटवाया गया. पुलिस कार्रवाई करे, वरना मामले को सीएम तक पहुंचाया जायेगा. मिलने वालों में सुरेश प्रसाद, राजीव मुखर्जी, विमल कुमार, सहदेव सिंह, पूरन सिंह, विरंची महतो, राजाराम रजक मुखिया आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है