Dhanbad News : एसडीएम राजेश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की देर रात बरवाअड्डा क्षेत्र में खनिजों के अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया गया. मौके पर डीएमओ रितेश राज तिग्गा, खान निरीक्षक बसंत उरांव व खान निरीक्षक सुमित प्रसाद भी मौजूद थे. जांच अभियान के दौरान जीटी रोड किसान चौक के समीप से अवैध बालू लदे दो 407 वाहन जेएच 01डी 9309 व जेएच 09 के 7958 एवं दोनों वाहनों के चालक मकरूद्दीन अंसारी एवं सिराज अंसारी (दोनों घुरनी बेड़ा-थाना पूर्वी टुंडी निवासी) को पकड़ कर बरवाअड्डा पुलिस को सौंप दिया गया. इस संबंध में खान निरीक्षक सुमित प्रसाद के आवेदन पर थाना में वाहन मालिक, चालक व अज्ञात लोगों के खिलाफ बिना परिवहन चालान के बालू के अवैध रूप से खरीद-ब्रिकी करने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार चालक कमरुद्दीन अंसारी व सिराज अंसारी को जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है