धनबाद.
नावाडीह स्थित एटलेन सड़क पर कार व बाइक की टक्कर में भूली आजाद नगर के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों युवक बाइक पर सवार थे. नावाडीह स्थित एटलेन के पास रविवार की शाम कार व बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई. इसमें बाइक सवार जाहिद व अयान बाइक समेत घसीटते हुए दूर जा गिरे. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए असर्फी अस्पताल ले जाया गया. अयान को गंभीर चोट आयी है, उसे चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. परिजन अयान को दुर्गापुर ले गये हैं. वहीं जाहिद का इलाज असर्फी अस्पताल में ही चल रहा है.सर्विस लेन पर हुई कार व बाइक में टक्कर
स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार की शाम नावाडीह स्थित एटलेन के सर्विस लेन पर कार व बाइक में टक्कर हुई. कार (जेएच 10 सीएच 0664) विनोद बिहारी चौक की ओर जा रही थी. वही इसी लेन पर बाइक सवार दोनों युवक बिनोद बिहार चौक से बिरसा मुंडा पार्क की ओर जा रहे थे. दोनों वाहनों की गति काफी तेज थी. स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार हुई कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वही बाइक को भी नुकसान पहुंचा है. धनबाद पुलिस ने कार व बाइक को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है