धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) शिक्षक संघ की आपत्ति के बाद विश्वविद्यालय में 31 मई से प्रस्तावित यूजी सेमेस्टर तीन (सत्र 2023-27) की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. अब यह परीक्षा 20 जून के बाद आयोजित होगी. इसके लिए बाद में तिथि जारी की जायेगी. यह निर्णय सोमवार को सभी कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक में लिया गया. बैठक में शिक्षक संघ की आपत्ति को ध्यान में रखते हुए सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों ने यूजी सेमेस्टर तीन की परीक्षा के आयोजन में असमर्थता जतायी. परीक्षा में धनबाद-बोकारो के लगभग 23 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कॉलेजों के साथ कई संबद्ध कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया जाना था. ज्ञात हो कि एक से 20 जून तक विश्वविद्यालय में निर्धारित गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए शिक्षक संघ ने परीक्षा के आयोजन पर आपत्ति जतायी थी. परीक्षा स्थगन संबंधी अधिसूचना मंगलवार को जारी होगी. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी कुलपति सह डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ पुष्पा कुमारी ने की. इस दौरान परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल समेत सभी कॉलेजों के प्राचार्य उपस्थित थे. बीबीएमकेयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने इस निर्णय का स्वागत किया है.गर्मी की छुट्टियों के दौरान होंगी ये परीक्षाएं
प्राचार्यों की बैठक में निर्णय लिया गया कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान यूजी सेमेस्टर तीन को छोड़कर यूजी सेमेस्टर फाइव (ओल्ड कोर्स, सत्र 2021-24) की परीक्षा अलग व्यवस्था के तहत आयोजित की जाएगी. इसमें धनबाद-बोकारो के लगभग 2300 विद्यार्थी शामिल होंगे. इसके लिए धनबाद में विश्वविद्यालय के पीजी विभाग व चार संबद्ध कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहीं बोकारो में सभी चार केंद्र संबद्ध कॉलेजों में बनायें गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है