Dhanbad News : यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (असंगठित) ने नौ सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को कंपनी की ट्रांसपोर्टिंग ठप रखी. यूनियन नेताओं ने ट्रांसपोर्टिंग स्थल व भौंरा चेक पोस्ट पर हाइवा को रोक कर झंडा गाड़ दिया. इससे ट्रांसपोर्टिंग कार्य छह घंटे तक बंद रहा. आंदोलन से अवगत होते ही मैनेजर अमित कुमार व धौड़ा इंचार्ज रामचंद्र पासवान भौंरा चेक पोस्ट पहुंच कर यूनियन के सचिव गफ्फार अंसारी से वार्ता की. गफ्फार अंसारी ने कहा कि कई विस्थापितों को ना मकान दिया गया है ना ही जमीन का पैसा दिया गया. क्षेत्र में पानी व बिजली की घोर समस्या बनी हुई है, जबकि बिजली और पानी के नाम पर कंपनी हर महीने लाखों रु खर्च करती है, पर इस उमस भरी गर्मी में घंटो बिजली कटी रहती है. पानी भी समय समय से नहीं मिलता है. प्रदूषण की समस्या झेल रहे लोगों को कोई देखने वाला नहीं है. भौंरा छह नंबर, 16 नंंबर, सात नंबर, आठ नंबर के लोग परियोजना के कारण हो रहे प्रदूषण से बीमार हो रहे हैं. इस पर प्रबंधन ने 16 जून को क्षेत्रीय कार्यालय में मांगों पर यूनियन के साथ वार्ता कर समस्या के निदान का आश्वासन दिया. इसके बाद ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुई. मौके पर गफ्फार अंसारी, अरुण पासवान, अजय बाउरी, ब्रिज रजक, तपन बाउरी, जावेद अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है