Dhanbad News: कुमारधुबी बाजार मुख्य मार्ग पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण पर एग्यारकुंड बीडीओ मधु कुमारी ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत की मुखिया चंचल देवी को अतिक्रमण हटाने की दिशा में पहल करने का निर्देश दिया है. इस आलोक में मुखिया ने शुक्रवार को पंचायत भवन में बाजार के दुकानदारों के साथ बैठक की, जिसमें कृषि बाजार समिति धनबाद के कर्मी भी मौजूद थे. मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव ने बाजार में अतिक्रमण हटाने को लेकर माइकिंग करायी. बैठक में इरफान अहमद खान, विकास अग्रवाल, इबरार अंसारी, संतोष कुमार, पप्पू साव, उदित साव, राजकुमार झा, अजहर, रिंटू कुमार, जितेंद्र भगत, दुर्गा साव, इस्तियाक, कासिम, वसीम अकरम, मुन्नालाल केसरी, राजेंद्र साव, शिवचंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र साव, दिलीप साव आदि थे.
डीसी के निर्देश पर बीडीओ ने लिया जायजा
उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर गुरुवार को बीडीओ मधु कुमारी उर्दू मवि बाघाकुड़ी व उवि कुमारधुबी का दौरा किया था. इस दौरान बाजार रोड पर अतिक्रमण के कारण बीडीओ को स्कूल पहुंचने में परेशानी झेलनी पड़ी. इस पर बीडीओ ने मुखिया चंचल देवी से बात कर अतिक्रमण हटाने की दिशा में पहल करने को कहा.
16 फीट चौड़ी सड़क वर्तमान में आठ फीट रह गयी है
कुमारधुबी बाजार की मुख्य सड़क की चौड़ाई करीब 14-16 फीट है लेकिन वर्तमान में यह सड़क मात्र 8-10 फीट रह गयी है. सड़क पर दुकानें बना ली गयी हैं. इससे सड़क संकरी होने के कारण बाघाकुड़ी व गुरुद्वारा मुहल्ला जाने वालों को परेशानी हो रही है. बैठक में मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव व बाजार समिति के कर्मी जगबालक प्रसाद व सुनील कुमार ने सात दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया है. उसके बाद प्रशासनिक स्तर कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान दुकानदारों ने साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य समस्याओं को रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है