Dhanbad News : संडे कटौती के विरोध में शनिवार को संयुक्त मोर्चा द्वारा बासुदेवपुर कोलियरी का काम ठप कर प्रदर्शन किया गया. प्रबंधन द्वारा जैसे ही मजदूरों को सूचना दी गयी कि संडे में कटौती की जायेगा, मजदूर द्वितीय पाली से काम बंद कर प्रदर्शन में शामिल हो गये. नेतृत्व कर रहे एटक के बासुदेवपुर कोलियरी सचिव दिनेश रवानी ने कहा कि जब से कोलियरी में नये पीओ मंतोष कुंडू और प्रबंधक संतोष चौधरी आये हैं, मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. जब तक मजदूरों की मांगें पूरी नहीं होती, अनिश्चितकालीन चक्का जाम रहेगा. संडे हाजिरी का बहिष्कार किया जायेगा. मामले में कोलियरी प्रबंधक संतोष चौधरी ने कहा कि वरीय अधिकारियों की निर्देश पर संडे ड्यूटी दी जा रही है. जितनी जरूरत है, उतने से ही काम लिया जा रहा है. प्रदर्शन में एटक के बासुदेवपुर कोलियरी सचिव दिनेश रवानी, जमसं के बीएन पांडेय, मनोज सिंह, जमसं बच्चा गुट के रूदल पासवान, ज्ञानेश्वर चौहान, रामकृपाल पासवान, रामजनम रवानी, प्रेमचंद दास, विजय पासवान, हीरालाल महतो, गोपाल विश्वकर्मा, मनोज चौहान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है