Dhanbad News : बीसीसीएल के एएमपी कोलियरी स्थित प्योर में बेनीडीह भूमिगत खदान पर बरोरा क्षेत्रीय संयुक्त मोर्चा ने गेट मीटिंग की. वक्ताओं ने मजदूरों से नौ जुलाई की देशव्यापी हड़ताल को एतिहासिक बनाने का आह्वान किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गयी. मौके पर संतोष गोराईं, जेके झा, लगानदेव यादव, मंगल हेंब्रम, दयाल महतो, मनोज मोदी, रतन चौहान, गणेश सिंह, नर्मदेश्वर पांडेय, नवल किशोर महतो, बलराम कालंदी, राजकिशोर, देवानंद राजभर, मनोज साव, राजीव महतो, एके सिंह, उमा कांत राय, अरुण कुमार दे, अमरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
सिजुआ में संयुक्त मोर्चा की गेट मीटिंग
. सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष बुधवार को संयुक्त मोर्चा ने गेट मीटिंग कर प्रदर्शन किया. मौके पर रामप्रीत यादव, मो शरीफ, विजय यादव, रवि चौबे,शकील अहमद, सुदर्शन चौहान, पवन कुमार प्रसाद, हरिद्वार चौहान, वीरेन्द्र ठाकुर, सत्यनारायण चौहान, नरेंद्र कुमार राय, संजय कुमार धैकार, मो शहजादा, भीम महतो, मृत्युंजय चटर्जी, मो वाहिद आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है