Dhanbad News: बस्ताकोला क्षेत्र के कुइयां जीरो सीम खदान के समीप सोमवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मजदूरों ने कोल इंडिया प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान वक्ताओं ने कोल इंडिया में 20 मई के एक दिवसीय आहूत राष्ट्रव्यापी श्रमिक हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. विरोध प्रदर्शन करने वालों में नरेंद्र सिंह, राकेश सिन्हा ,भगवान प्रसाद नोनिया , देवरंजन दास ,सुभाष महतो, कैलाश सिंह ,दिनेश मिश्रा, तूफान सिंह ,निरंजन कुमार ,सहदेव खान ,नवल मुंडा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है