Dhanbad News : एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी में कार्यरत 10 डंपर ऑपरेटर एवं चार शॉवेल ऑपरेटरों को प्रबंधन द्वारा बरोरा क्षेत्र की दामोदा कोलियरी में स्थानांतरण करने के फरमान का विरोध किया गया है. सोमवार को ऑपरेटरों ने यूकोवयू की अगुवाई में परियोजना पदाधिकारी कार्यालय पर प्रर्दशन कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गयी. मुरारी पांडेय ने कहा कि पहले प्रबंधन मशीनों को भेजा, अब ऑपरेटरों को स्थानांतरण करना चाहता है, जो हरगिज़ होने नहीं देंगे.
यूनयिनों ने किया वार्ता का बहिष्कार
देर शाम इसी मुद्दे को लेकर यूनियन प्रतिनिधियों ने पीओ टीएस चौहान के साथ वार्ता की. पीओ द्वारा कहा गया कि ऑपरेटरों का स्थानांतरण अस्थाई हो रहा है. लेकिन यूनियन प्रतिनिधि स्थानांतरण आदेश को निरस्त करने पर अड़ गये. प्रबंधन द्वारा असमर्थता जताये जाने पर यूनियन प्रतिनिधियों ने वार्ता का बहिष्कार किया. मौके पर अरशद हुसैन, अविनाश दुबे, कुलदीप प्रसाद महतो, विनोद रवानी, रविन्द्र कुमार, रणविजय कुमार, प्रताप वर्णवाल, शंकर कुमार नोनिया, बृज मोहन पांडेय, संतोष कुमार सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है