सदर अस्पताल पहुंचे मरीज का इलाज नहीं करने पर शनिवार को परिजनों ने हंगामा किया. वृद्ध शाबीर शेख का इलाज कराने के लिए वासेपुर गुलजारबाग के रहने वाले परिजन सदर अस्पताल पहुंचे थे. अस्पताल पहुंचने पर किसी स्वास्थ्यकर्मी ने फिजिशियन नहीं होने का हवाला देते हुए मरीज को एसएनएमएमसीएच लेकर जाने को कहा. इसी बात पर मरीज के परिजन आक्रोशित हो गये. परिजनों ने बताया कि शाबीर शेख की अचानक तबीयत बिगड़ने पर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे. पहले एक घंटे उन्हें इधर-उधर घुमाया गया. बाद में एक कर्मी आया और फिजिशियन नहीं होने की बात कहते हुए मरीज को एसएनएमएमसीएच लेकर जाने को कह दिया. अस्पताल पहुंचने पर किसी तरह की जांच तक नहीं की गयी. इधर, हंगामे की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने मरीज का इलाज शुरू कराया. बाद में मरीज को एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया. पूरे मामले में सीएस डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने जांच कर दोषी पर कार्रवाई की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है