28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: मरीज की मौत के बाद एसएनएमएमसीएच में हंगामा

एसएनएमएमसीएच के कैथलैब में भर्ती मेडिसिन के मरीज की मौत पर सोमवार को परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया.

धनबाद.

एसएनएमएमसीएच के कैथलैब में भर्ती मेडिसिन के मरीज की मौत पर सोमवार को परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. गुस्से में परिजन ने परिसर में मौजूद कर्मियों व चिकित्सकों से गाली-गलौज करने लगे. कैथलैब में परिजनों ने लगभग दो घंटे तक हंगामा किया. इससे कैथलैब में मौजूद अन्य मरीजों को परेशानी हुई. सूचना मिलने पर सरायढेला पुलिस पहुंची व मामला शांत कराया. बाद में अस्पताल प्रबंधन द्वारा एम्बुलेंस का इंतजाम किया गया और परिजन शव को लेकर घर चले गये.

क्या है मामला

बाबूडीह जिला स्कूल के पास के रहने वाले दिनेश कुमार सिंह (50) को सोमवार की शाम के लगभग चार बजे लो बीपी व कमजोरी महसूस होने पर परिजन इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच ला गये. जहां उन्हें कैथलैब के मेडिसिन वार्ड में भर्ती किया गया. दिनेश के भाई अवधेश कुमार महतो ने बताया कि उनके भाई दिनेश को शाम में तबीयत खराब होने पर उनके भतीजे ने अस्पताल में भर्ती कराया. इसकी सूचना मिलने पर वह अस्पताल पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन ने उनके भाई का इलाज नहीं किया. कई बार स्वास्थ्यकर्मियों को कहने के बाद भी उन्होंने डॉक्टर को नहीं बुलाया गया. ऐसे में समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने पर उनके भाई की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel