28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: स्क्रीनिंग में शहरी स्वास्थ्य केंद्र पिछड़े, प्रभारियों को शोकॉज

डायबिटीज व शुगर के मरीजों की पहचान के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग ड्राइव चलाया जा रहा है. इसमें शहरी स्वास्थ्य केंद्र पिछड़ गये हैं.

धनबाद.

राज्य समेत जिले में हाइपरटेंशन व डायबिटीज के मरीजों की बढ़ती संख्या पर रोक लगाने व मरीजों की पहचान के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से स्पेशल स्क्रीनिंग ड्राइव चलाया जा रहा है. इसमें धनबाद जिला काफी पिछड़ गया है. खासकर शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों का प्रदर्शन काफी खराब है. स्वास्थ्य विभाग के नन कम्युनिकेबल डिजीज (एनसीडी) सेल द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल, 2024 से 21 मार्च, 2025 तक कुछ स्वास्थ्य केंद्रों में ही स्पेशल स्क्रीनिंग ड्राइव के तहत मरीजों की जांच की गयी. जबकि, अन्य केंद्रों में मरीजों की स्क्रीनिंग की गति काफी धीमी रही. कुछ केंद्र में एक भी मरीज की स्क्रीनिंग नहीं हुई. एनसीडी सेल द्वारा जारी आंकड़ा सामने आने के बाद सभी केंद्रों के प्रभारियों को शोकॉज किया गया है.

ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों का प्रदर्शन शहर से बेहतर

एनसीडी सेल के आंकड़ों के अनुसार शहरी के मुकाबले ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य केंद्रों का स्पेशल स्क्रीनिंग ड्राइव के तहत बेहतर प्रदर्शन है. अप्रैल, 2024 से 21 मार्च, 2025 तक ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य केंद्रों में 18 हजार से ज्यादा मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी. कई रोगियों की पहचान कर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.

शहरी क्षेत्र में 42 केंद्र में होनी है स्पेशल स्क्रीनिंग

स्पेशल स्क्रीनिंग ड्राइव के तहत शहरी क्षेत्र के 42 स्वास्थ्य केंद्रों का चयन किया गया है. इनमें नगर निगम की ओर से संचालित 30 यूआम (अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर), यूपीएचसी केंदुआडीह, शिवपुरी, चांदमारी, डिगवाडीह, कतरास, बसेरिया, राजबारी, कोलाकुसमा, विशुनपुर, गौशाला सिंदरी, कनकनी व यूपीएचसी सिंदरी शामिल हैं. नगर निगम द्वारा संचालित स्वास्थ्य केंद्रों में एक भी मरीज की स्क्रीनिंग नहीं हुई.

तेजी से बढ़ रहे डायबिटीज व हाइपरटेंशन के मरीज

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में 20 फरवरी से 31 मार्च तक स्पेशल स्क्रीनिंग ड्राइव चलाया गया था. इसमें बड़ी संख्या में हाइपरटेंशन व डायबिटीज के नये मरीज मिलने की पुष्टि हो चुकी है. अभियान के दौरान जिले में हाइपरटेंशन के 5033 व डायबिटीज के 3390 मरीजों की पहचान हुई थी. वहीं हाइपरटेंशन व डायबिटिज, दोनों रोग से ग्रसित 1251 मरीज मिले थे. हाइपरटेंशन व डायबिटीज से ग्रसित मरीजों में ज्यादातर 30 से 40 वर्ष के बीच के लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel