26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुद झूमी और सर्द भरी रात में दर्शकों को भी झुमाती रही वर्तिका झा, तालियां भी बटोरी

खुद झूमी और सर्द भरी रात में दर्शकों को भी झुमाती रही वर्तिका झा, तालियां भी बटोरी

निरसा के नयाडांगा काली मंदिर ग्राउंड में रविवार की देर शाम निरसा डांस उत्सव सीजन 2 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रसिद्ध डांसर वर्तिका झा के नृत्य से हजारों दर्शक झूम उठे. कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया. कृष्णा डांस अकादमी के छात्रों और देशभर से आए डांसर्स ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम के अंत में कृष्णा डांस अकादमी के संस्थापक और कार्यक्रम के आयोजक अनिक मुखर्जी ने कहा कि निरसा डांस उत्सव सीजन 2 ने न केवल हमारी संस्कृति और प्रतिभा को उजागर किया है. यह उत्सव हर दो साल में आयोजित होता है और अब यह निरसा की सांस्कृतिक पहचान का अभिन्न हिस्सा बन गया है. कार्यक्रम में पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक मंजीत सिंह, मक्खू सिंह, भाजपा नेता मधुरेंद्र गोस्वामी, मनोज सिंह, ललिता चौहान, स्वाति किन्नर, दुर्गा दास, मुखिया मजनू बाउरी, रोबिन धीवर, वरुण चौधरी आदि ने दीप जलाकर कार्यक्रम का आरंभ किया. कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

कतरास में वार्षिक श्री श्याम सुमिरन महोत्सव दो को

राजस्थानी धर्मशाला कतरास में श्री श्याम सेवा संघ कतरास ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दो जनवरी को वार्षिक श्री श्याम सुमिरन महोत्सव की जानकारी दी. डॉ बीएन चौधरी ने बताया कि श्याम सुमिरन महोत्सव को लेकर दो जनवरी को सूर्य मंदिर नदी किनारे से विशाल निसान पदयात्रा निकाली जायेगी, जो कतरास राजस्थानी धर्मशाला के निकट नर्मदेश्वर मंदिर पहुंचेगी. लगभग 500 श्रद्धालु निसान लेकर चलेंगे. कतरास राजस्थानी धर्मशाला में शाम छह बजे भजन संध्या का आयोजन होगा. उसमें जयपुर की भजन गायिका साक्षी अग्रवाल, धनबाद के मोहित अग्रवाल तथा कतरास के पंकज शर्मा शिरकत करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी जोर-जोर से की जा रही है. बाबा का अलौकिक दरबार, अखंड ज्योत, श्याम रसोई, छप्पन भोग, पुष्प वर्षा आदि किया जायेगा. उसकी तैयारी चल रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएन चौधरी, संतोष जालान, दीपक अग्रवाल, सुरेश केडिया, सुरेश शर्मा, सुरेंद्र चौधरी, सरजू प्रसाद केसरी, संजय केसरी, अनिल केडिया आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel