23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: बैंक मोड़ फ्लाइओवर के दोनों लेन पर कल से दौड़ेंगी गाड़ियां

धनबाद शहर की लाइफलाइन बैंक मोड़ फ्लाइओवर की मरम्मत का काम पूरा हो गया है. यह पांच जुलाई से खुल जायेगा. इससे बरमसिया फ्लाइओवर पर दबाव घटेगा.

धनबाद.

धनबाद शहर की लाइफलाइन कहे जाने वाले बैंक मोड़ फ्लाइओवर की मरम्मत का काम पूरा हो गया है. शनिवार, पांच जुलाई से फ्लाइओवर के दोनों लेन वाहनों के लिए खोल दिए जाएंगे. इससे बरमसिया फ्लाइओवर पर बढ़ा दबाव अब कम हो सकेगा. फ्लाइओवर की मरम्मत के बाद आरसीडी (पथ निर्माण विभाग) अब इसके लिफ्टिंग की तैयारी में जुट गया है.

फ्लाइओवर की लिफ्टिंग के लिए जैक पहुंचा

624 मीटर लंबे बैंक मोड़ फ्लाइओवर में कुल 18 स्लैब और 19 जॉइंट है. फ्लाइओवर को 25 से 30 मिलीमीटर तक उठाकर इलास्टोमेरिक ब्रिज बेयरिंग लगाये जायेंगे. इसके लिए विशेष हाइड्रोलिक जैक मंगाया गया है. कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि पहले चरण में एक या दो पिलर को ट्रायल के तौर पर उठाया जायेगा. यदि यह प्रयोग सफल रहता है, तो चरणबद्ध तरीके से सभी पिलरों को उठाकर बेयरिंग बदले जायेंगे. इस काम के दौरान फ्लाईओवर पर ट्रैफिक चालू रहेगा.

पाइपलाइन बन सकती है चुनौती

फ्लाइओवर से होकर जलापूर्ति की पाइपलाइन गुजरती है, जो लिफ्टिंग के दौरान परेशानी का कारण बन सकती है. इसे देखते हुए पीएचइडी के अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्य किया जाएगा.

बरमसिया फ्लाइओवर की मरम्मत को मिलेगी रफ्तार

बैंकमोड़ फ्लाइओवर के चालू होते ही बरमसिया फ्लाइओवर के मरम्मत कार्य को भी गति मिलेगी. फिलहाल रेलवे द्वारा भेजे गए प्राक्कलन पर फंडिंग को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. संबंधित विभाग ने डीपीआर तैयार कर सरकार को भेजा है. अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत के लिए लगभग 1.25 करोड़ रुपये की जरूरत है. संभवतः इसे डीएमएफटी फंड से पूरा किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel