धनबाद.
बैंक मोड़ फ्लाइओवर पर 22 जून से दोनों लेन में गाड़ियों का संचालन शुरू हो जाएगा. वर्तमान में फ्लाइओवर के दूसरे लेन पर पुराने बिटुमिन, कंक्रीट और एक्सपेंशन ज्वाइंट को हटाने का काम युद्धस्तर हो रहा है. 13 मई से शुरू फ्लाइओवर के एक लेन की मरम्मत का काम 31 मई तक पूरा हो गया था. वहीं एक जून से दूसरे लेन का काम शुरू हुआ है, जो 15 जून तक चलेगा.फ्लाइओवर पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा
फ्लाइओवर की मरम्मत में लगी एजेंसी सेनफिल्ड इंडिया के प्रोजेक्ट हेड संजय गोटीवाले ने बताया कि 15 जून तक कंक्रीट का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद एक सप्ताह तक क्यूरिंग की प्रक्रिया चलेगी. 22 जून से फ्लाइओवर के दोनों लेन को आम यातायात के लिए खोल दिया जायेगा. गाड़ियों की आवाजाही के दौरान ही बेयरिंग बदले जाने का काम किया जायेगा. फिलहाल, फ्लाइओवर पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है