धनबाद.
बैंक मोड़ फ्लाइओवर पर पांच जुलाई से दोनों लेन में वाहनों का आवागमन शुरू होगा. फिलहाल पुरानी व्यवस्था की तरह ही गाड़ियां चलेंगी. 15 जून तक जो कंक्रीट का काम पूरा हुआ है, उसके लिए 14 दिनों तक क्यूरिंग की जायेगी. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि कंक्रीट के बाद क्यूरिंग जरूरी है. कम से कम 14 दिनों तक क्यूरिंग रखा जायेगा ताकि दरार न पड़े. 22 जून को फ्लाईओवर के दोनों लेन को चालू करने का निर्णय लिया गया था. लेकिन एक-दो जगहों पर दरार को देखते हुए 14 दिनों तक क्यूरिंग करने का निर्णय लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है