धनबाद पुलिस द्वारा इस वर्ष रामनवमी पर सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देशानुसार विभिन्न थाना क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. त्योहार पर सुरक्षा के मद्देनजर गुरुवार को जिले में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें सिटी एसपी अजीत कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिये गये. कहा गया कि नवरात्र के मद्देनजर जिन पूजा मंडप में प्रतिमा स्थापित की गयी है, वहां सुरक्षा के लिए पर्याप्त बल की मौजूदगी रहेगी. शांतिपूर्ण तरीके से सभी दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन सुरक्षा व्यवस्था के बीच तय समय पर कराने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया है.
निर्धारित मार्ग से गुजरेंगे अखाड़ा दल
एसपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी अखाड़ा दल अपने निर्धारित मार्ग से होकर ही गुजरेंगे. सभी अखाड़ा समितियों को पहचान पत्र युक्त वॉलंटियर नियुक्त करने होंगे. साथ ही जुलूस व अखाड़ा में शामिल सभी लोगों की पहचान समिति द्वारा सुनिश्चित की जायेगी. सभी अखाडा दल को अपने जुलूस की वीडियोग्राफी करने और जुलूस के दौरान पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिये गये हैं.असामाजिक तत्वों पर रखे निगरानी
सभी थाना प्रभारी अपने इलाके के असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखेंगे. जरूरत पड़ने पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए चिन्हित लोगों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. राम नवमी के दौरान किसी अप्रिय दुर्घटना से बचाव के मद्देनजर सभी अखाडा को निशान की ऊंचाई कम रखने को कहा गया है. साथ ही किसी भी तरह के खतरनाक करतब न करने की अपील भी की गयी है.
जुलूस में डीजे पर प्रतिबंध :
जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा, पकड़े जाने पर डीजे जब्त करते हुए आखाड़ा समिति के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. जुलूस के दौरान भड़काऊ गीत न बनाने और आपत्तिजनक नारा नही लगाने का निर्देश भी सभी समितियों को दिया गया है.सोशल मीडिया पर रहेगी नजर
त्योहार के दौरान पुलिस का मीडिया सेल सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी निगरानी रखेगा. किसी भी तरह के आपत्तिजनक संदेश का प्रचार प्रसार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने अपील की है कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने व शांति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से पोस्ट किये गये किसी भी संदेश अथवा कृत की जानकारी नजदीकी थाना, डायल 112 अथवा कंट्रोल रूम को 03262311217 अथवा 8210840901 पर दें. सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है