25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : इसीएल मुख्यालय से हड़ियाजाम पहुंची विजिलेंस टीम, साथ लेकर गयी दस्तावेज

Dhanbad News : इसीएल मुख्यालय से हड़ियाजाम पहुंची विजिलेंस टीम, साथ लेकर गयी दस्तावेज

Dhanbad News : इसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत हड़ियाजाम कोलियरी में शुक्रवार को विजिलेंस की टीम जांच पड़ताल करने पहुंची. बाबूलाल पांडेय के नेतृत्व में सात अधिकारियों ने सबसे पहले हड़ियाजाम कोलियरी की 27 नंबर खदान पहुंचकर हाजिरी खाता जब्त किया. इसके बाद कैपलेंप इश्यू खाता भी अपने पास रख लिया. टीम में शामिल चार अधिकारी खदान के अंदर गये, जहां 108 मजदूरों का अंडरग्राउंड के लिए हाजिरी बनी थी. इधर, टीम के तीन अधिकारियों ने खदान के बाहर सरफेस में जहां-जहां मजदूर काम कर रहे थे उसकी जांच किया. कुहुका स्थित भीटी पंप भी गए. जहां 6 आदमी काम कर रहे थे. वहां भी जांच की गयी. इसके बाद अधिकारी हड़ियाजाम के मैगजीन घर भी गये और वहां हो रही वाटर सप्लाई की जांच की. उसके बाद नोनिया धौड़ा हड़ियाजाम गये. दूसरी ओर चार अधिकारी जो खदान के अंदर गए थे, लगभग तीन घंटे जांच के बाद वह ऊपर आये. विजिलेंस टीम सभी दस्तावेज अपने साथ ले गये. जानकारी के अनुसार हड़ियाजाम के एक कर्मी द्वारा विजिलेंस को कोलियरी में हाजिरी बनाकर काम नहीं करने की शिकायत की गयी थी. उसी के तहत विजिलेंस टीम जांच के लिए कोलियरी पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel