Dhanbad News : निरसा थाना क्षेत्र के रामकनाली गांव में मंगलवार को राजद के प्रदेश महासचिव तारापदों धीवर के साथ रामकनाली मल्लिकडीह टोला के आदिवासी समाज लोगों के बीच विवाद के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गया. आक्रोशित ग्रामीण श्री धीवर के घर पहुंच कर वहां हो हंगामा मचाया एवं घर के मुख्य द्वार पर तोड़ फोड़ करने लगे, दरवाजा में लगा नेम प्लेट को भी तोड़ दिया.
सीधे थाना पहुंच गये तारापदो
घटना के समय राजद नेता घर पर नहीं थे. वे सीधा निरसा थाना पहुंच गए. इसकी सूचना पाते ही काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण थाना पहुंचकर थाना परिसर में ही श्री धीवर को उनके हवाले करने का मांग करने लगे. करीब तीन-चार घंटे तक माहौल काफी तनावपूर्ण बना रहा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस स्थिति को नियंत्रित कर पायी. पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया के मामले का उचित जांच पड़ताल की जायेगी. इसके बाद लोग हटे. पीड़ित युवक की मां रोमानी हेंब्रम ने घटना की लिखित शिकायत निरसा पुलिस से किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि श्री धीवर द्वारा उनके 16 वर्षीया नाबालिग पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया गया. जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया गया. इस दौरान स्थानीय मुखिया सहित ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद यह भी तय हुआ कि इस मामले में आज ही सामाजिक रूप से बैठक होगी. जो भी दोषी होगा उसे पर कार्रवाई होगी. वही तारा पदो धीवर ने कहा कि उनके ऊपर लगाया जा रहा आरोप बेबुनियाद है. अवैध कोयला कारोबार के विरोध करने के कारण इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है.
क्या कहते हैं मुखिया, थाना प्रभारी
मुखिया सुखलाल मरांडी ने कहा कि किसी के द्वारा भी बच्चों के साथ मारपीट नहीं करनी चाहिए. इस मामले में पंचायती होगी. पीड़ित पक्ष द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है. घटना के बाद से ग्रामीण आक्रोशित थे. वहीं थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है. एक पक्ष के ग्रामीण काफी आक्रोशित थे. थाना भी पहुंच गए थे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

