22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: मवेशी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने छह युवकों की पिटाई, तीन हिरासत में

Dhanbad News: रात 11:30 बजे चुंगी गांव में हुई घटना, वाहन लेकर आये थे सभी युवक

Dhanbad News: राजगंज थाना क्षेत्र के चुंगी गांव में शनिवार की देर रात को मवेशी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने छह युवकों को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. सभी युवक मैजिक वाहन से चुंगी आये थे. सभी बरवाअड्डा इलाके के बताये जाते हैं. तीन घायल युवकों भरत साव (छाताटांड़), जगदीश रजवार (केंदुआटांड़) तथा ओमप्रकाश दास (सोनरिया) को राजगंज पुलिस ग्रामीणों की भीड़ से छुड़ा कर थाना ले गयी. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.

क्या है मामला

चुंगी गांव के ग्रामीण शनिवार की रात जलसा में छरिदारडीह गये थे. इसी दौरान छह युवक मैजिक वाहन से गांव पहुंचे. एक दंपती ने युवकों को देख पूछताछ की, तो उनलोगों ने दंपती से बहसा-बहसी कर दी. इसके बाद शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण जुटे और युवकों की घेर कर पिटाई शुरू कर दी. सूचना मिलते ही राजगंज थानेदार अलिशा कुमारी दलबल के साथ चुंगी पहुंची और पकड़े गये युवकों को भीड़ से बचा कर थाना ले गयी. इसी दौरान सोनरिया के सागर दास व देवीलाल दास व एक अन्य युवक फरार हो गये. पुलिस ने मैजिक जेएच 10 बीइ 0338 जब्त कर लिया है. युवकों के पास से पुलिस ने कुछ आपत्तिजनक सामान जब्त किया है. राजगंज थानेदार ने बताया कि ग्रामीण युवकों पर मवेशी चोरी का आरोप लगा रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है. इधर, पूछताछ में युवकों ने पुलिस को बताया कि वे लोग रास्ता भटक गये थे. चालक को डीजल लेना था. नया रास्ता होने के कारण भूल से इधर आ गये थे.

गांव से लगातार हो रही थी मवेशी को चोरी

चुंगी के ग्रामीणों ने बताया कि गांव से लगातार मवेशियों की चोरी हो रही थी. अब तक तैयब शेख की तीन, मुस्तफा शेख की तीन, कुर्बान की दो, शरीफ शेख, साहिल अंसारी, आजाद, जहूर खान व अजीम की एक-एक मवेशी चोरी हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel