28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप, ग्रामीणों ने निरसा थाना का किया घेराव

Dhanbad News: रामकनाली में किशोर की पिटाई से आक्रोश, विरोध में ग्रामीणों ने किया था राजद नेता के घर पर हमला

Dhanbad News: निरसा थाना क्षेत्र के रामकनाली गांव में एक आदिवासी किशोर की पिटाई के बाद राजद नेता तारापदो धीवर के घर पर हमला मामले में रामकनाली मल्लिक टोला के ग्रामीणों ने बुधवार को पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए निरसा थाना का घेराव किया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. मंगलवार की घटना के बाद दूसरे दिन बुधवार को गांव में पंचायत प्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों तथा पुलिस की उपस्थिति में दोनों पक्षों की बैठ कर समझौता का निर्णय हुआ थास, लेकिन मल्लिकडीह के ग्रामीणों का आरोप है कि राजद नेता तारापदो धीवर बैठक नहीं पहुंचे.

सैकड़ों आदिवासी पहुंचे निरसा थाना

मामले को लेकर मल्लिक टोला के पांच सौ आदिवासी महिला-पुरुष निरसा नया थाना (गोपालगंज) पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीण थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ नोकझोंक करने लगे. लोगों का आक्रोश देख थाना प्रभारी अपने कक्ष में घुस गये. आक्रोशित ग्रामीण पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि निरसा पुलिस तारापदो धीवर को संरक्षण दे रही है. उन्हें ग्रामीणों को सौंपा जाये. ग्रामीणों ने दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक थाना में नारेबाजी करते रहे.

एसडीपीओ सहित कई थानों की पुलिस पहुंची, लिखित आश्वासन पर माने लोग

स्थिति को देखते हुए निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला के अलावा निरसा पुलिस अनुमंडल के कई थानों व ओपी की पुलिस निरसा थाना पहुंची. धनबाद से अतिरिक्त महिला पुरुष बल को बुलाना पड़ा. ग्रामीणों ने राजद नेता तारापदो धीवर पर एक 16 वर्षीय नाबालिग आदिवासी किशोर की पिटाई का आरोप लगा रहे थे. एसडीपीओ के समझाने पर ग्रामीण माने. इस दौरान नाबालिग की पिटाई मामले में उसकी उसकी मां रोमानी हेंब्रम सहित अन्य परिजनों पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने, मारपीट करने, मारपीट कर घायल करने का मामला आरोपी के खिलाफ दर्ज करने पर सहमति बनी. शाम चार बजे एसडीपीओ द्वारा लिखित आश्वासन दिये जाने पर ग्रामीण शांत हुए.

शिकायत के आलोक में होगी कार्रवाई : एसडीपीओ

इस संबंध में निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिकायत के आलोक में दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.

आरोप गलत, पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करे : तारापदो धीवरइधर, राजद नेता तारापदो धीवर का कहना है कि यह मामला बेबुनियाद एवं मनगढ़ंत है. गांव के ग्रामीण हमारे भाई बंधु हैं. काली मंदिर के आसपास अवैध उत्खनन हो रहा है. विरोध करने पर कोयला तस्करों द्वारा षड्यंत्र कर घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले में निष्पक्षता से कार्रवाई करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel