बरवाअड्डा.
सुदूर जनजातीय क्षेत्रों में जरूरी सेवा पहुंचाने के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत तिलैया व मरिचो पंचायत क्षेत्र के विभिन्न आदिवासी बहुल गांवों में मंगलवार को शिविर लगाया गया. हालांकि शिविर में जिला व प्रखंड के कोई भी अधिकारी, कर्मचारी व पंचायत सेवक नहीं पहुंचे. ऐसे में शिविर में पहुंचे ग्रामीण निराश होकर लौट गये. शिविर में सिर्फ आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, एएनएम व जन वितरण प्रणाली के दुकानदार ही मौजूद थे.क्या है मामला
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत मंगलवार को तिलैया व मरिचो के मध्य विद्यालय बेहचिया, आंगनबाड़ी केंद्र घोड़ाबांधा, धरमपुर, कांकरछुरी व पारघो आंगनबाड़ी केंद्र, मरिचो पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बनतोड़, सामुदायिक भवन भोलमारा व मध्य विद्यालय हरिहरपुर में शिविर लगाया गया था. अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर अव्यवस्था से नाराज हो ग्रामीण लौट गये. ग्रामीणों ने बताया कि नया आधार कार्ड , आधार कार्ड में सुधार, अबुआ आवास, पेंशन, जमीन विवाद आदि समस्याओं का समाधान ऑन स्पाट होने की बात कहकर उन्हें शिविर में बुलाया गया था. घर में खेती- बाड़ी व मजदूरी का काम छोड़ सभी शिविर में आये थे. अधिकारियों व कर्मचारियों के नहीं पहुंचने से उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. अभियान के नाम पर आदिवासियों के साथ धोखा किया जा रहा है. इस संबंध गोविंदपुर बीडीओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है