धनबाद.
गोविंदपुर के बोरियाे के पास शुक्रवार को खुदिया नदी में डूब रही महिला को ग्रामीणों ने बचाया. उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना शुक्रवार दाेपहर लगभग तीन बजे की है. ग्रामीणों के अनुसार खुदिया नदी में डूब रही महिला पर लोगों की नजर पड़ी, तो ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान कुछ ग्रामीण रस्सी की मदद से नदी में उतर गये. नदी में पानी का बहाव काफी तेज था. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने नदी के तेज बहाव में डूब रही महिला को बचाया. सूचना मिलने पर पहुंची गोविंदपुर थाना की पुलिस ने बेहोशी की हालत में महिला को एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच भेजा. अब तक महिला की पहचान नहीं हो पायी है.महिला की पहचान में जुटी पुलिस
गोविंदपुर पुलिस महिला की पहचान में जुट गयी है. महिला की तस्वीर को विभिन्न थानों में भेजा गया है. वहीं पुलिस विभिन्न पंचायतों के मुखिया के संपर्क में है. पहचान के लिए उन्हें महिला की तस्वीर भेजी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है