Dhanbad News :
निरसा की विद्यासागर कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्र के लोग लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं. करीब 500 की आबादी भीषण गर्मी में त्राहि त्राहि कर रही है. ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य संजय सिंह पिंटू ने निरसा मध्य पंचायत एवं निरसा उत्तर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रामीणों द्वारा लो वोल्टेज की शिकायत प्राप्त होने पर जेबीवीएनएल के कनीय अभियंता एवं ठेकेदारों के साथ संयुक्त सर्वे किया. निरसा मध्य पंचायत में एक्सिस बैंक के पास 200 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर तथा ठाकुर दुकान के समीप 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर निरसा उत्तर पंचायत में झारखंड स्कूल के समीप 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर सौरभ नर्सिंग होम में 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर तथा विद्यासागर खटाल के पास 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाकर लो वोल्टेज की समस्या का तत्काल निदान करने की बात कही गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है