Dhanbad News: लगातार बारिश से झरिया राजबाडी रोड स्थित राजागढ के वर्षों पुराने राज महल की दीवार करीब 40 फीट रविवार की रात करीब साढ़े दस बजे ढह गयी. इससे बगल के हरिपदो सेन का घर क्षतिग्रस्त हो गया. घर के मलबे में स्कूटी, बाइक समेत कई सामान दब गये हैं. जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इसके अलावा दो अन्य लोगों के घर भी क्षतिग्रस्त हो गये. घटना की सूचना मिलते ही झरिया पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली. बताया जाता है कि रविवार की रात जर्जर राजघराने की इमारत की दीवार ढह कर तीन-चार घरों में गिर गयी. इससे उनघरों के लोग बाल-बाल बचे. लोग घरों के सामानों को खोजने में जुटे हैं. भोला सेन ने बताया कि रात को घर में सभी लोग कमरे में थे. इसी दौरान जोरदार आवाज हुई. बाहर निकले तो देखा कि घर का कुछ हिस्सा ध्वस्त हो गया है. बाथरूम क्षतिग्रस्त हो गया. घटना से लगभग छह लाख का नुकसान हुआ है. इधर, देर रात झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशिरंजन पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है