Dhanbad News : जामाडोबा जल संयंत्र स्थित दामोदर का जलस्तर बढ़ने के बाद सभी इंटेकवेल के फुटबॉल में कचरा फंस गया है. इससे झरिया व आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति ठप हो गयी. लोगों को कुआं व अन्य जलाशयों से पानी लाकर रोजमर्रा के जरूरी काम करना पड़ा.जमाडा कर्मी नदी में नहीं उतर पा रहे : जमाडा कर्मियों ने बताया कि नदी में जल स्तर बढ़ने के बाद नदी में बह कर आये जलकुंभी फंस गये हैं और इंटेक वेल जाम हो गया है. नदी में तेज बहाव रहने से मजदूर नदी में नहीं उतर पा रहे हैं. कर्मियों ने कहा कि नदी का बहाव कम होने से नदी में उतर कर इंटेकवेल की सफाई की जा रही है. मोटर चालू करने पर नदी से पानी नहीं उठ पा रहा है. आंशिक रूप से कुछ क्षेत्रों में जलापूर्ति की गयी है. बार-बार जलकुंभी भाल्व में फंस जाते हैं. जल भंडारण में लगातार कठिनाई होने से जलापूर्ति ठप है.
हजारों की आबादी प्रभावित :
इंटेकवेल के जाम होने से झरिया शहर के मानबाद, गांधी रोड, अशोक रोड, कोयरीबांध, फतेहपुरलेन, दालपट्टी, हेटलीबांध, चार नंबर बस स्टैंड, नयी दुनिया, ऊपरकुल्ही, ऊपर राजबाड़ी, नीचे राजबाड़ी, धर्मशाला रोड, बोरापट्टी आदि क्षेत्र में जलापूर्ति ठप रही. जलसंकट से झरिया के लोगों में जमाडा के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.जल स्तर घटने के बाद स्थिति होगी सामान्य : जेई
जल संयंत्र के अधिकारी आशुतोष राणा ने बताया कि नदी में बहाव अधिक रहने से जलापूर्ति में कठिनाई हो रही है. कुछ क्षेत्रों में जलापूर्ति की जा रही है. नदी में जल स्तर घटने के बाद जलापूर्ति सुचारु की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है