धनबाद.
सावन के पहले दिन शुक्रवार को कोयलांचल के शिवालयों में बाबा के जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इस दौरान हर हर महादेव के नारों से वातावरण शिवमय हो गया. पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. भक्तों ने बेलपत्र, अकवन का फूल, दूध, गंगाजल से भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. वहीं कई जगह बाबा का विशेष शृंगार किया गया. शाम को भजन कीर्तन किया गया.बोल बम से नारों के साथ निकला कावंरियों का जत्था
सावन के पहले दिन कांवरियों के जत्थे बोल बम के नारों के साथ सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए. सभी सुल्तानगंज स्थित गंगा से जल उठाकर बाबाधाम के लिए प्रस्थान करेंगे. रवाना होने से पहले कांवरियों ने शिवालय पहुंच कर पूजा अर्चना की. इस बार सावन में चार सोमवार पड़ेंगे. 14 जुलाई को पहली सोमवारी है.शिवालयों में की गयी विशेष सजावट
सावन को देखते हुए कोयलांचल के शिवालयों में विशेष सजावट की गयी है. यहां सोमवार को सोमवारी व मंगलवार को मंगलागौरी की पूजा अर्चना की जायेगी. मटकुरिया स्थित श्री श्री 1008 भूतनाथ मंदिर में हर दिन बाबा का विशेष शृंगार किया जा रहा है. वहीं खडे़श्वरी मंदिर में बाबा का शृंगार भस्म से किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है