Dhanbad News: फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस के कोच का छत से पानी टपक रहा है. यात्री ने एक्स के माध्यम से रेलवे के समक्ष मामले को रखा है. इस दौरान वीडियो भी डाला गया है. इसमें छत से पानी टकपते हुए दिख रहा है. यह हाल तब है जब इस ट्रेन को एलएचबी कोच के साथ चलेगी. इस कोच के छत से भी पानी टपक रहा है. वहीं वीडियो में सीट भी खराब दिख रहा है. बी-4 कोच के सीट नंबर एक से आठ तक में छत से पानी गिर रहा है. इसके कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. शिकायत पर धनबाद डीआरएम के आइडी से मामले को सीनियर डीएमई कोचिंग को निर्देशित किया गया है.
धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल 6.20 घंटे विलंब
धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन शनिवार को 6.20 घंटे विलंब से धनबाद स्टेशन से खुली. ट्रेन को शाम 4.10 बजे रवाना होना था. लेकिन तकनीकी कारणों से इसे 6.20 घंटे विलंब कर रात 11.28 बजे रवाना किया गया. ट्रेन के विलंब होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है