Dhanbad News : गुरुवार की सुबह हुई घंटों बारिश से महुदा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के बाजार की कई दुकानों व घरों में वर्षा का पानी घुस गया. महुदा बाजार पेट्रोल पंप के समीप स्थित तालाब का पानी सड़क पर बहने लगा. उससे तालाब से मछलियां भी निकलकर सड़क पर आ गयीं. महुदा मोड़ चौक पर भी नाली जाम हो जाने के कारण दुकानों में भयंकर पानी घुस गया. आजाद क्लॉथ स्टोर नामक दो पकड़े की दुकान, राकेश पांडेय की राशन दुकान, एवरेस्ट व फैंसी टेलर्स, ब्रजेश स्वीट्स, संतोष इलेक्ट्रिकल दुकानों के साथ-साथ दुर्योधन रवानी का घर शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है