Dhanbad News : पिछले दो दिनों से लगातार बारिश के कारण मैथन एवं पंचेत डैम के जलस्तर में वृद्धि हुई है. दामोदर वैली रिजर्वायर रेगुलेशन कमेटी (डीवीआरआरसी) के अधिकारी लगातार पानी की स्थिति मॉनीटरिंग कर रहे हैं और डेटा जल शक्ति मंत्रालय को भेज रहे हैं. गुरुवार शाम तक मैथन डैम में प्रति घंटे 7467 एकड़ फीट पानी जमाव हो रहा था, जबकि 37957 एकड़ फीट प्रति घंटे पानी छोड़ा जा रहा था. इधर, पंचेत डैम में प्रति घंटे 18987 एकड़ फीट प्रति घंटे पानी जमाव हो रहा था, जबकि 34511 एकड़ फीट प्रति घंटे पानी छोड़ा जा रहा था. गुरुवार शाम तक मैथन डैम का जलस्तर 467.77 फीट था, जबकि पंचेत डैम का जलस्तर 402.23 फीट था. डीवीसी मैथन की दो गैलरियों से और पंचेत डैम से आठ गैलरियों से पानी निकासी की जा रही है.
बंगाल के नीचे क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने की सलाह
डीवीसी ने पंचेत डैम से 28 हजार क्यूसेक पानी निकासी करने की बात कही है. पानी निकासी से डैम के निचले हिस्से पश्चिम बंगाल क्षेत्र के दुर्गापुर बैराज, सदरघाट, सुरेकलना, चापाडांगा,आमता क्षेत्र के नदी किनारे रह रहे लोगों सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. हालांकि डीवीसी के बाढ़ नियंत्रण विभाग स्थिति ग्रीन जोन ही बता रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है