Dhanbad News : दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण भौंरा बाई क्वार्टर स्थित पंप हाउस का 200 एचपी का पंप नदी से सुरक्षित उठा लिया गया है. इसके कारण शनिवार को भौरा व मोहलबनी क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रही. इससे करीब 40 हजार की आबादी को पानी नहीं मिला. बाई क्वार्टर पंप हाउस से भौंरा गांधीनगर, परसियाबाद, 12 नंबर, भौंरा बाजार, 19 नंबर, 13 नंबर, कुम्हार बस्ती, गौरखूंटी, मोहलबनी नगीना बाजार, 35 नंबर कॉलोनी, बड़ा बंगला, हॉस्पिटल मोड़ इलाके में जलापूर्ति होती है. इस संबंध में पीओ बीके पांडेय ने कहा कि नदी का जलस्तर घटते ही पंप को चालू कर जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी. बारिश में नदी का जलस्तर बढ़ने से जलापूर्ति में समस्या हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है