Dhanbad news : जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र से एक दिन बीच कर 18 इंच पाइप लाइन से पानी दिया जा रहा है. वह पानी भी शुक्रवार को नहीं मिला. सुबह से ही जल संयंत्र केंद्र की बिजली हर घंटे दो घंटे पर कटती रही. उसके कारण 12 एमजीडी व 9 एमजीडी पंप से जल भंडारन नहीं हो सका. रात सात बजे से जल भंडारन कार्य शुरू किया गया है. शनिवार को पाथरडीह, डिगवाडीह, जेलगोड़ा, भूलन बरारी, जोड़ापोखर, फुसबंगला के लोगों को पानी मिलेगा. जेइ आशुतोष राणा ने कहा बिजली ट्रिप करने के कारण समस्या उत्पन्न हुई है. फिलहाल प्लांट में जल भंडारण कार्य शुरू किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है