मेंटेनेंस को लेकर डीवीसी द्वारा मैथन में की जा रही बिजली कटौती का असर शहरी जलापूर्ति पर पड़ने लगा है. मैथन स्थित इंटकवेल की बिजली घंटों गुल रहने से रविवार को मोटर बंद रहा. ऐसे में धनबाद के भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंचा. इससे शहर के छह जलमीनारों से रविवार को जलापूर्ति पूरी तरह ठप रही. इनमें धोवाटांड़, गांधी नगर, भूदा, स्टीलगेट, भूली व हिल कॉलोनी जलमीनार शामिल है. इन जलमीनार से जुड़े उपभोक्ता रविवार को बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गये. पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के अनुसार सोमवार तक डीवीसी ने मैथन में कटौती की घोषणा की गयी है. सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक डीवीसी द्वारा मैथन स्थित इंटकवेल की बिजली काटी जायेगी.
आज भी मैथन इंटेकवेल में काटी जायेगी बिजली
सोमवार को भी डीवीसी ने मैथन स्थित इंटेकवेल की बिजली कटौती करने की घोषणा की है. ऐसे में सोमवार को भी शहर के कई जलमीनारों से जलापूर्ति प्रभावित रहने की आशंका है. पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के अनुसार रविवार को छूटे हुए जलमीनारों से सोमवार को प्राथमिकता के आधार पर पानी छोड़ा जायेगा. प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा जलमीनार से जुड़े इलाकों में पेयजल आपूर्ति की जाये.इस वजह से हो रही परेशानी :
मैथन स्थित इंटकवेल की बिजली गुल होने से राइजिंग पाइपलाइन के जरिए धनबाद के भेलाटांड़ पहुंचने वाले रॉ वाटर की सप्लाई बंद हो जाती है. घंटों कटौती के बाद मोटर शुरू होने पर रॉ वाटर धनबाद पहुंचने में लगभग सात से आठ घंटे लगते हैं. समय पर पर्याप्त मात्रा में पानी धनबाद नहीं पहुंचने पर समय पर जलमीनारों को भरा नहीं जा पा रहा है. मैथन से पहुंचने वाले पानी से शहर के गोल्फ ग्राउंड, पुराना बाजार, मटकुरिया, मनईटांड़, बरमसिया, वासेपुर, हीरापुर, स्टील गेट, एसएनएमएमसीएच, धनसार, मेमको, भूली, पॉलिटेक्निक, पुलिस लाइन, वासेपुर, चीरागोड़ा, हिल कॉलोनी, जोड़ाफाटक व भूदा जलमीनर से पानी सप्लाई की जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है