Dhanbad News: चार दिनों से हो रही बारिश तथा तेनुघाट डैम का सभी 10 गेट खोले जाने के बाद गुरुवार की रात अचानक दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ कर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. दामोदर नदी उफान मार रही है. बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र भौंरा गौरखूंटी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का बाइक्वार्टर स्थित दामोदर नदी का पंप हाउस, मोहलबनी श्मशान घाट डूब गया है. भौंरा पंप हाउस में 150 एचपी के पंप व स्टार्टर डूबने से जलापूर्ति बाधित है. इसके कारण शुक्रवार की सुबह भौंरा व मोहलबनी की करीब 50 हजार की आबादी को पानी नहीं मिला. नदी में संप हाउस क्षतिग्रस्त हो गया है.
समय रहते कर्मियों ने नदी से नहीं उठाया पंप
लोगों का कहना है कि चार दिनों से हो रही बारिश के बावजूद पंप हाउस के अधिकारियों व कर्मियों ने समय पर दामोदर नदी स्थित पंप हाउस से पंप नहीं उठाया. जिसके कारण पंप व स्टार्टर नदी में डूब गया है. इसके चलते जलापूर्ति बाधित है.
नगर निगम के बर्निंग जोन में लोग कर रहे दाह संस्कार
दामोदर का जलस्तर बढ़ने से मोहलबनी श्मशान घाट, कई यात्री शेड, ग्रीन पार्क व मंदिर की सीढ़ी आदि डूब गये हैं. इसके कारण शव लेकर दाह-संस्कार करने आये लोग परेशान दिखे. लोग नगर निगम के बर्निंग जोन में शव का दाह संस्कार कर रहे हैं.
झरिया व पुटकी क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित
जल संयंत्र केंद्र जामाडोबा स्थित दामोदर नदी का जल स्तर बढ़ने से झरिया व पुटकी क्षेत्र में जलापूर्ति ठप हो गयी है. शुक्रवार को तेनुघाट डैम के सभी 10 गेट खोले जाने के बाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थित दामोदर नदी का जल स्तर 454 आरएल से बढ़कर 462 आरएल हो गया है. नदी का जल स्तर बढ़ने से संयंत्र केंद्र के कर्मियों के परेशानी बढ़ गयी है. मजदूरों ने इंटेक वॉल्व के सभी पंप को सुरक्षित उठा लिया गया है. इधर, झरिया व पुटकी में जलापूर्ति बाधित होने से लोग परेशान हैं. इधर, जोड़ापोखर क्षेत्र में 18 इंच पाइप लाइन से जलापूर्ति नहीं हो रही है.क्या कहते हैं अधिकारी
आशुतोष राणा, जेई जमाडा :
जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र स्थित दामोदर नदी के पंप हाउस के सभी पंप व उपकरण सुरक्षित है. बिजली निर्बाध रूप से मिलने पर जलापूर्ति सुचारू हो जायेगी. नदी का जल स्तर बढ़ने से कुछ परेशानी हो रही है.बीके पांडेय, बीके पांडेय, पीओ, भौंरा कोलियरी :
दामोदर नदी का जलस्तर कम होने के बाद ही भौंरा व मोहलबनी इलाके में जलापूर्ति बहाल हो पायेगी. फिलहाल वैकल्पिक तौर पर एक पंप को ऊपर में लगाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है